Vajan Badhane Ke Liye Diet Chart | Vajan Badhane Ke Upay Or Tarika

Bodybuilding Hindi Team

कभी-कभी हमारा दुबलापन हमारे लिए समस्या बन जाता है क्योंकि हम जब भी बाहर कहीं जाते हैं तो हर कोई हमें हमारे दुबलेपन(Vajan Badhane Ke Liye Diet Chart) के लिए टोकता है और हमें उस वक्त बड़ी ही शर्मिंदगी महसूस होती है और हमारे मन में यह सवाल आता है कि हम अपना वजन कैसे बढ़ाए क्या खाएं कि हमारा वजन जल्दी से जल्दी बढ़ने लगे और हम जल्दी से जल्दी मोटे हो सके जिससे हमें कोई पतला दुबला करके न पुकारे।

Vajan Badhane Ke Liye Diet Chart
Vajan Badhane Ke Liye Diet Chart

दोस्तों आपके दुबलेपन के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे आपकी डाइट,आपका डाइजेशन सिस्टम ओर आपकी दिनचर्या यह सभी आपके दुबलेपन का कारण हो सकते हैं दोस्तों आपको अगर मोटा होना है तो आपको इन्हीं चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा।

दोस्तों इन्ही कारणों में सबसे बड़ा कारण होता है आपकी डाइटिंग दोस्तों जब तक आप अपनी डाइट को नहीं सुधरेंगे तो आप अपना वजन कभी नहीं बढ़ा सकते क्योंकि जब तक आप अपने शरीर में कुछ डालेंगे नहीं तो आपका शरीर बढ़ेगा भी नहीं।

दोस्तों इसी को देखते हुए आपने कभी ना कभी तो गूगल में जरूर सर्च किया होगा।

  • दुबलापन दूर करने के लिए डाइट प्लान क्या है?
  • वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान क्या है?
  • Vajan Badhane Ke Tips क्या है ?
  • Motapa Badhane Ke Liye Kya Karna Chahie.
  • Vajan Badhane Ke Upay In Hindi.
  • Teji Se Vajan Badhane Ke Upay क्या है ?

दोस्तों आज मैं आपको इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहा हूं और मैं आपको दुबलेपन को दूर करने के लिए डाइट प्लान बताने वाला हूं जिसको अपनाकर आप अपने दुबलेपन से बड़ी ही जल्दी छुटकारा पा सकते हैं और आसानी से मोटे हो सकते हैं इसके लिए आपको हमारे बताए हुए डाइट प्लान को प्रतिदिन फॉलो करना है।

वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान-

आप हमारे Instagram Page – Bodybuilding_Hindi  को भी  Follow कर सकते है ?

वजन कम क्यों होता है?

दोस्तों वजन कम होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं अधिकतर कारण आपका खान-पान,आपकी दिनचर्या और आपका डाइजेशन सिस्टम का अच्छे से काम ना करना होता है।

वजन बढ़ाने के उपाय(Vajan Badhane Ke Upay Or Tarika)

डाइटिंग-

दोस्तों आपकी डाइट में प्रॉपर पोषक तत्वों का ना होना भी आपका वजन कम होने का कारण होता है क्योंकि जब तक आपके शरीर में नियमित पोषक तत्व नहीं जाएंगे तो आपके शरीर का वजन नहीं बढ़ेगा दोस्तों अगर आपको अपना वजन बढ़ाना है तो आपको अपनी डाइट में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और वसा को जोड़ना है जिसमें से आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की मात्रा को रखना है क्योंकि प्रोटीन ही हमारी मसल को बढ़ाता है।और प्रोटीन के कारण ही हमारी मसल डेवलप होती हैं

यह भी पढे –  Best Protein Powder In India

एक्सरसाइज-

आपको प्रतिदिन एक्सरसाइज करनी है क्योंकि जब आप एक्सरसाइज करेंगे तो आपके मसल्स फाइबर टूटेंगे और जब आपके बॉडी के मसल्स फाइबर टूटेंगे तो फिर आपके मसल की रिकवरी होगी ओर  मसल भी बढ़ेंगे और मसल बढ़ेंगे तो आपका पतलापन ओर दुबलापन भी कुछ महीनों बाद गायब हो जाएगा।

इसे जरूर पढे – Body Kaise Banaye Tips In Hindi

डाइजेशन ओर फाइबर –

दोस्तों आपको अपने डाइजेशन को भी सुधारना है क्योंकि जब तक आपका डाइजेशन सिस्टम सही नहीं होगा तो आप अपना वजन नहीं बढ़ा सकते है। आपका डाइजेशन सिस्टम जितना ही अच्छा होगा आपको उतनी ही जल्दी और अच्छे रिजल्ट मिलेंगे ओर आपके द्वारा खाया हुआ एक एक पोषक तत्व आपके शरीर में लगेगा दोस्तों साथ ही साथ आपके डाइजेशन सिस्टम को सुधारने के लिए आपको अपनी डाइट में फाइबर को जोड़ना है फाइबर आपके डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी रखता है और आपके पेट को साफ रखता है।

दिनचर्या-

दोस्तों कभी-कभी आपकी दिनचर्या भी आपके वजन न बढ़ने का कारण बन जाती है क्योंकि नियमित रूप से खाना ना खाना ओर खाने पर ध्यान ना देते हुए काम पर ध्यान देना,अधिक चिंता करना यह सभी आपके दुबलेपन का हो सकती हैं इसलिए आपको अपनी दिनचर्या को अपने काम के हिसाब से बनाना है और उसमें आपको अपने डाइट को भी उसी हिसाब से जोड़ना है जिससे आपका वजन जल्दी से जल्दी बढ़ सके।

इसे जरूर पढे –

बाइसेप्स कैसे बनाये? बाइसेप्स बनाने के उपाय ओर एक्सरसाइज क्या है?

कंधे को चौड़ा और मजबूत कैसे बनाए? बेस्ट 5 शोल्डर एक्सरसाइज।

सिक्स पैक एब्स कैसे बनाएं? सिक्स पैक एब्स के लिए आहार क्या है?

दोस्तों मेरा काम है आपको जानकारी देना और आपको एक सही रास्ता बताना बाकी सारा काम आपका है आपको इन नियमों का पालन करने के लिए दृढ़ निश्चय लेना है और नियमित रूप से लग जाना है अब आपको इन सभी बताई गई नियमों का पालन करते हुए और हमारे बताए गए वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते जाना है और जब आप इन सभी को लगातार फॉलो करेंगे तो आप निश्चित ही कुछ ही महीनों मैं अपना वजन और मसल मास बहुत अच्छा और बेहतर तरीके से बड़ा पाएंगे।

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “Vajan Badhane Ke Liye Diet Chart | Vajan Badhane Ke Upay Or Tarika” से  कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- dheerajblog2@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं  और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।

Leave a Comment