Sabse Acha Protein Konsa Hai 2021 » Bodybuilding Hindi

अगर आप हेल्थ और अपने शरीर पर ध्यान देते हैं तो आपने प्रोटीन पाउडर का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप प्रोटीन पाउडर का उपयोग भी कर रहे होंगे परंतु आपने कभी सोचा है कि इंडिया का Sabse Acha Protein Konsa Hai और यह सबसे अच्छा क्यों है और क्या कारण है इसके जो यह सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर है।

अगर आपने प्रोटीन पाउडर के बारे में नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि प्रोटीन पाउडर आपके शरीर में प्रोटीन की मांग को पूरा करता है और यह प्रोटीन का एक माध्यम होता है परंतु इसका फायदा यह होता है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार की डाइट बनाने की मेहनत नहीं करनी पड़ती और प्रोटीन पाउडर को हम आसानी से 5 मिनट शेकर में मिक्स करके पी सकते हैं।

सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर
Sabse Acha Protein Konsa Hai

अब बात आती है सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर कौन सा है तो दोस्तों सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर चुनने के लिए सबसे पहले प्रोटीन पाउडर की क्वालिटी और ब्रांडिंग को देखा जाता है क्योंकि अगर प्रोटीन पाउडर की क्वालिटी और ब्रांड खराब है तो आपका प्रोटीन पाउडर भी निश्चित ही खराब ही होगा।

इसे जरूर पढे – Body Kaise Banaye Tips In Hindi

जब बात आती है Sabse Acha Protein Konsa Hai की तो इसमें कुछ कंपनियां अब्बल नंबर पर हैं क्योंकि इन कंपनियों की ब्रांडिंग से लेकर प्रोटीन पाउडर क्वालिटी तक सभी बेस्ट होती हैं जिसके कारण लोग इन कंपनियों को ज्यादा इस्तेमाल करना प्रेफर करते हैं ।

सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर निम्नलिखित हैं?(Sabse Acha Protein Konsa Hai)

Optimum Nutrition(ON) 100% Whey Gold StandardCheck here
Muscle Blaze Whey Isolate ProteinCheck here
My Protein Impact Whey ProteinCheck here
Ultimate Nutrition Prostar 100% Whey ProteinCheck here
Big Muscles Nutrition Premium Gold WheyCheck here

ऑप्टिमम न्यूट्रिशन 100% व्हे स्टेन्डर्ड –

अगर बात करें Sabse Acha Protein Konsa Hai की तो इसमें ऑप्टिमम न्यूट्रिशन 100% व्हे स्टेन्डर्ड का नाम सबसे उच्च स्थान पर है क्योंकि इस प्रोटीन पाउडर की मिक्सेबिलिटी से लेकर क्वालिटी तक सभी बेस्ट है यह ऑप्टिमम न्यूट्रिशन ब्रांड का प्रोटीन पाउडर होता है यह दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध वे प्रोटीन में से एक है इस प्रोटीन को पुरुष और महिलाएं दोनों ही उपयोग कर सकते हैं।

इसका सबसे बेस्ट प्रोडक्ट गोल्ड स्टैंडर्ड में आता है और इसका सबसे बेस्ट फ्लेवर डबल रिच चॉकलेट होता है जो की बहुत ही शानदार और टेस्टी होता है दोस्तों अगर आप इस प्रोटीन को इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित ही आप इस प्रोटीन के आदि हो जाएंगे।

सर्विंग30.4g
प्रोटीन24g
कार्बोहाइड्रेट3g
फैट1g
BCAA5g

मसल ब्लेज व्हे आईसोलेट प्रोटीन-

मसल ब्लेज व्हे प्रोटीन भारत में निर्मित प्रोटीन में सबसे उच्च स्तर का प्रोटीन है लोग कहते हैं कि भारत में निर्मित प्रोटीन की क्वालिटी खराब होती है परंतु मसल ब्लेज एक ऐसा ब्रांड है जोकि भारत में निर्मित होता है और  आपको बेस्ट से बेस्ट क्वालिटी प्रदान करता है जोकि बाहरी प्रोटीन भी नहीं दे पाते हैं।

मसल ब्लेज की प्रोटीन क्वॉलिटी बहुत ही बेस्ट होती है क्योंकि यह Labdoor USA से ऑथराइज है जो कि भारत का पहला व्हे प्रोटीन ब्रांड है। इसका सबसे बेस्ट फ्लेवर मैंगो है।

सर्विंग33g
प्रोटीन25g
कार्बोहाइड्रेट3.7g
फैट1.15g
BCAA5.51g

माय प्रोटीन इम्पेक्ट व्हेय प्रोटीन

करीब 2 या 3 सालों के अंदर माय प्रोटीन इम्पेक्ट व्हेय प्रोटीन पाउडर ने पूरे भारत में अपनी जगह बनाई है क्योंकि यह प्रोटीन पाउडर हमें बेस्ट क्वालिटी प्रदान करता है और इसका प्राइस भी रीजनेबल होता है जिससे आप आसानी से यूज कर सकते हैं।

दोस्तों आप व्हे प्रोटीन को नेचुरल भी बोल सकते हैं क्योंकि यह नेचुरल सब्सटेंस से बनाया जाता है जैसे-दूध इसमें किसी भी प्रकार के बाहरी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है इसे पूर्णतः नेचुरल तरीके से बनाया जाता है।

सर्विंग25g
प्रोटीन22g
कार्बोहाइड्रेट1g
फैट1.9g
BCAA4.51g

अल्टीमेट न्यूट्रिशन प्रोस्टार 100% व्हे प्रोटीन

अगर आपको एक अच्छा और मस्कुलर शरीर बनाना है तो यह प्रोटीन आपके लिए सस्ता और सबसे बेस्ट प्रोटीन हो सकता है। यह प्रोटीन भारत में मिलने वाले बेस्ट प्रोटीन में से एक है।

सर्विंग30g
प्रोटीन25g
कार्बोहाइड्रेट2g
फैट1g

बिग मसल न्यूट्रिशन प्रीमियम गोल्ड व्हे-

भारत में चलने वाले प्रोटीन पाउडर में से एक जाना माना ब्रांड बिग मसल भी है जो लोग सोचते हैं कि जो लोग जिम करते हैं या फिर स्पोर्ट्स करते हैं वही प्रोटीन का इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि हर एक व्यक्ति को प्रोटीन की आवश्यकता होती है अगर आप अपने शरीर में प्रोटीन की मांग को डाइट के माध्यम से पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं।

सर्विंग35g
प्रोटीन25g
कार्बोहाइड्रेट6.5g
फैट1.5g

यह भी पढे –  Best Protein Powder In India

सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर कैसे पहचाने।

  • अच्छे प्रोटीन पाउडर की मिक्सेबिलिटी बहुत ही शानदार होती है और इस पाउडर का रूप भी बहुत अच्छा और बराबर होता है परंतु नकली और खराब प्रोटीन पाउडर में पाउडर का रूप मोटा पतला दोनों अर्थात एक समान नही होता है इससे आप आसानी से अच्छी प्रोटीन पाउडर की पहचान कर सकते हैं।
  • अच्छे प्रोटीन पाउडर में कंपनी आपको एक ऑथराइजेशन कोड देती है जिसके माध्यम से आप कंपनी की वेबसाइट में जाकर उस कोड को डालकर अपनी प्रोटीन के असली होने की पहचान कर सकते हैं।
  • अच्छे प्रोटीन पाउडर का टेस्ट भी ब्रांडेड होता है अगर आप पहले से प्रोटीन पाउडर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसका मतलब आसानी से समझ जाएंगे क्योंकि बेस्ट क्वालिटी व्हे प्रोटीन का स्वाद भी बेस्ट ही होता है अगर आपका प्रोटीन पाउडर का स्वाद ज्यादा मीठा और अजीब है तो निश्चित ही उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है।
  • अच्छे प्रोटीन पाउडर के डब्बे की सील भी अच्छे से पैक होकर आती है उसमें किसी भी प्रकार का कॉम्प्रोमाइज नहीं होता है।
  • अच्छे प्रोटीन पाउडर का डब्बा भी बेस्ट क्वालिटी का होता है उसके स्टीकर से लेकर उस प्रोटीन पाउडर के डिब्बे की प्लास्टिक क्वालिटी तक सब शानदार होती है।

अगर आपको प्रोटीन पाउडर असली है या फिर नकली जानना है तो इस आर्टिकल में क्लिक करें

इसे जरूर पढे –बाइसेप्स कैसे बनाये? बाइसेप्स बनाने के उपाय ओर एक्सरसाइज क्या है?

प्रोटीन पाउडर से जुड़े कॉमन सवाल और जवाब।

भारत का सबसे बेस्ट प्रोटीन कौन सा है ?

मसल ब्लेज व्हे आईसोलेट प्रोटीन।

भारत का सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर कौन सा है ?

मसल ब्लेज व्हे आईसोलेट प्रोटीन।

Lean बॉडी बनाने के लिए कौनसा प्रोटीन पाउडर बेस्ट होगा ?

ऑप्टिमम न्यूट्रिशन 100% व्हे स्टेन्डर्ड।

बॉडी का साइज बढ़ाने के लिए कौनसा प्रोटीन पाउडर या सप्लीमेंट लेना चाहिए ?

ऑप्टिमम न्यूट्रिशन 100% व्हे स्टेन्डर्ड

आज मैंने आपको भारत की सबसे अच्छे प्रोटीन पाउडर की लिस्ट बताई है इन प्रोटीन पाउडर को आप निश्चित ही अपनी दिनचर्या में उपयोग में ला सकते हैं।

अगर आपको हमारी Sabse Acha Protein Konsa Hai की लिस्ट पसंद आई हो तो आप हमारे आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जो कि प्रोटीन लेने के बारे में सोच रहे हैं और उन्हें Sabse Acha Protein Konsa Hai के बारे में पता नहीं है।

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “Sabse Acha Protein Konsa Hai 2021” से  कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं  और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।

Check Also

body kaise banay

Body Kaise Banaye Tips in Hindi(बॉडी कैसे बनाये) – Bodybuildinghindi.com

आज  के  समय  मे  body  kaise  banaye  एक  challenge  हो  गया  है  क्यूकी  सभी  लोगो  को  fit  रहना  …

Leave a Reply

Your email address will not be published.