Best 5 Protein Powder In India | बेस्ट 5 प्रोटीन पाउडर इन इंडिया 2021

अगर आप बॉडी बिल्डिंग करते हैं या फिर आपने अभी -अभी बॉडीबिल्डिंग शुरू की है तो आपने प्रोटीन पाउडर के बारे में तो सुना ही होगा जो कि बॉडीबिल्डिंग में हमें बहुत हेल्प करता है प्रोटीन पाउडर हमारी शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है और डाइट बनाने के समय को ही बचाता है।

Best Protein Powder In India

दोस्तों अगर आप बॉडीबिल्डिंग करते हैं तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि इंडिया मैं मिलने वाले सबसे बेस्ट प्रोटीन पाउडर कौन से हैं। जिसको आप खरीद कर के अपनी बॉडी को पहले से और भी ज़्यादा इंप्रूव कर सकते हैं।

दोस्तों बेस्ट प्रोटीन पाउडर की पहचान उसकी मिक्सिबिलिटी ,टेस्ट,ब्रांड और प्रोटीन की मात्रा से की जाती है अगर आपको असली नकली प्रोटीन पाउडर पहचानने में दिक्कत हो रही है तो यह पढ़े।

टॉप 5 प्रोटीन पाउडर इन इंडिया (Best 5 Protein Powder In India 2021)

जब बात आती है सबसे अच्छे प्रोटीन पाउडर की तो इसमे 5 बेस्ट प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट इन हिंदी निम्नलिखित है।

Optimum Nutrition(ON) 100% Whey Gold StandardCheck here
Muscle Blaze Whey Isolate ProteinCheck here
My Protein Impact Whey ProteinCheck here
Ultimate Nutrition Prostar 100% Whey ProteinCheck here
Big Muscles Nutrition Premium Gold WheyCheck here

ऑप्टिमम न्यूट्रिशन 100% व्हे स्टेन्डर्ड (Optimum Nutrition(ON) 100% Whey Gold Standard)

Best Protein Powder In India

दोस्तो अगर आपको बेस्ट प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट चुनना हो तो आपको इससे अच्छा ऑप्शन नही मिलेगा क्योंकि यह प्रोटीन मै खुद इस्तेमाल कर रहा हु ओर मुझे कुछ ही महीनों में इसके अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहे है।

इस प्रोटीन पाउडर की एक सर्विंग(30.4g) में लगभग 24g प्योर व्हे प्रोटीन होता है ओर इसकी एक सर्विंग में लगभग 119 कैलोरी होती है ओर इसमे आपको 5gm Bcaa ओर 3gm कार्बोहाइड्रेट ,1g शुगर ओर 1g फैट मिल जाता है ।

मसल ब्लेज व्हे आईसोलेट प्रोटीन(Muscle Blaze Whey Isolate Protein)

Best Protein Powder In India

 इसकी एक सर्विंग(33g)मैं लगभग 25g प्रोटीन होता है साथ ही साथ इस सर्विंग में आपको 3.7g कार्बोहाइड्रेट ओर 1.15g फैट ओर 5.51g Bcaa मिल जाता है।

माय प्रोटीन इम्पेक्ट व्हेय प्रोटीन (My Protein Impact Whey Protein)

Best Protein Powder In India

इसकी एक सर्विंग(25g)मैं लगभग 22g प्रोटीन होता है साथ ही साथ इस सर्विंग में आपको 1g कार्बोहाइड्रेट ओर 1.9g फैट ओर इसमे आपको 4.5g Bcaa भी मिल जाता है।

अल्टीमेट न्यूट्रिशन प्रोस्टार 100% व्हे प्रोटीन (Ultimate Nutrition Prostar 100% Whey Protein)

Best Protein Powder In India

 इसकी एक सर्विंग(30g)मैं करीब 25g प्रोटीन होता है साथ ही साथ इस सर्विंग में आपको 2g कार्बोहाइड्रेट ओर 1g फैट ओर इसकी एक सर्विंग मैं आपको 120 कैलोरी ओर  20mg सोडियम मिल जाता है।

बिग मसल न्यूट्रिशन प्रीमियम गोल्ड व्हे(Big Muscles Nutrition Premium Gold Whey)

Best Protein Powder In India

इसकी एक सर्विंग(35g)मैं लगभग 25g प्रोटीन होता है साथ ही साथ इस सर्विंग में आपको 6.5g कार्बोहाइड्रेट ओर 1.5g फैट ओर साथ ही साथ इसमे आपको 110mg कैल्शियम मिल जाता है।

इसे जरूर पढे –

बाइसेप्स कैसे बनाये? बाइसेप्स बनाने के उपाय ओर एक्सरसाइज क्या है?

कंधे को चौड़ा और मजबूत कैसे बनाए? बेस्ट 5 शोल्डर एक्सरसाइज।

सिक्स पैक एब्स कैसे बनाएं? सिक्स पैक एब्स के लिए आहार क्या है?

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “बेस्ट 5 प्रोटीन पाउडर इन इंडिया हिन्दी (Best 5 Protein Powder In India 2021)” से  कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं  और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।

Check Also

body kaise banay

Body Kaise Banaye Tips in Hindi(बॉडी कैसे बनाये) – Bodybuildinghindi.com

आज  के  समय  मे  body  kaise  banaye  एक  challenge  हो  गया  है  क्यूकी  सभी  लोगो  को  fit  रहना  …

One comment

  1. Writing a very good article
    Very easy and simple way language used
    Sir one mistake article in short details
    Thanks you sir
    Very nice article

Leave a Reply

Your email address will not be published.